Breaking News

ओडिशा में टला बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

राष्ट्रीय            Mar 30, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ओडिशा में आज रविवार 30 मार्च को बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना पूर्वी तट रेलवे के खुरदा मंडल में हुई। सौभाग्य से, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई यात्री घायल हुआ।

रेल अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना पूर्वी तट रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में रविवार सुबह 11:54 बजे हुई। हादसा उस समय हुआ जब एसएमवीटी बेंगलुरु – कमाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन को भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 8991124238 जारी किया है।

कई ट्रेनों के रूट बदले

इस दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

12822 धौली एक्सप्रेस

12875 नीलाचल एक्सप्रेस

22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है. रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है. पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और अन्य रेल सेवाएं फिर से शुरू करने की व्यवस्था की जाएगी.

 

 


Tags:

major-railway-accident kamakhya-express-derailed

इस खबर को शेयर करें


Comments