Breaking News

मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत मलेशिया पहुंचे

राष्ट्रीय            May 31, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशियाई के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को इंडोनेशिया से मलेशिया पहुंच गए। मोदी इस दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी के यहां पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, "मलेशिया एक रणनीतिक साझेदार देश है और हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' में प्राथमिकता रखता है।"

महातिर मलेशिया का दो दशकों से अधिक समय तक नेतृत्व कर चुके हैं। वह 92 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बनने वाले विश्व के सबसे वयोवृद्ध नेता हैं।

मोदी अपने दौरे के तीसरे और आखिरी चरण के तहत यहां से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments