Breaking News

नेपाल में मोदी ने ओली से मंदिर में मुलाकात की

राष्ट्रीय            May 11, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में नेपाली समकक्ष के.पी.ओली से मुलाकात की। मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा है। ओली ने मंदिर में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

दोनों नेताओं ने काठमांडू से लगभग 225 किलोमीटर की दूरी पर जनकपुर स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।

ओली की भारत यात्रा के एक महीने बाद मोदी नेपाल दौरे पर हैं।

मोदी ने बयान में कहा, "ये उच्चस्तरीय और नियमित संवाद 'सबका साथ, सबका विकास' के हमारे उद्देश्य के साथ हमारे सरकार की 'पड़ोसी पहले' की नीति के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके नेपाली समकक्ष के.पी.शर्मा ओली ने शुक्रवार को जनकपुर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या को जोड़ने वाली बस सेवा को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने ओली से कहा, "मेरे भाई, यह स्वागत सभी भारतीयों का सम्मान है। आपने यहां जिस तरीके से मेरा स्वागत किया, मैं उससे बहुत खुश हूं।"

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्मान में शहर के रंगभूमि मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया। यहां हजारों लोग मौजूद रहे। मोदी को 121 किलो वजन की फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मोदी जनकपुर उपमहानगर द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे।

ओली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए मोदी बाद में काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments