Breaking News

सोना तस्करी मामले में रान्या राव को नहीं मिली जमानत

राष्ट्रीय            Mar 14, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव का नाम इन दिनों कर्नाटक की सियासत में भूचाल लाने वाला साबित हो रहा है। 14 किलो सोना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार रान्या राव इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं।

राव की जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी, जिसे स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

आर्थिक अपराध के मामलों को देख रही एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को होटल व्यवसायी तरुण राजू को सोना तस्करी मामले के सिलसिले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोप है कि अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव से जुडे सोना तस्करी मामले में राजू की भी संलिप्तता रही।

राजू को सोना तस्करी मामले में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को गिरफ्तार किया। विशेष अदालत ने उसे पूछताछ के लिए तीन दिन की डीआरआई की हिरासत में भेजा था।

तीन दिन पूरे होने के बाद डीआरआई ने उसे अदालत में पेश किया जिसने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गईं, जिसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई और अधिकारियों के मुताबिक 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण तथा 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की गई।

 


Tags:

gold-smugling harshwardhini-ranya-rao

इस खबर को शेयर करें


Comments