Breaking News

नीरव मोदी मामले के खुलासे में देरी पर सेबी ने पीएनबी को चेताया

राष्ट्रीय            May 17, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय प्रतिभूमि और विनिमय बोर्ड ने नीरव मोदी से जुड़े फर्जीवाड़े के खुलासे में देरी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चेतावनी दी है कि आगे से ऐसी घटनाएं न हो। पीएनबी ने गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को अपनी नियामक रिपोर्ट में बताया कि उसे सेबी की ओर से मंगलवार को एक पत्र मिला, जिसमें नीरव मोदी, गीतांजलि समूह व अन्य के मामले में खुलासे के संदर्भ में चेतावनी दी गई है।

विनियामक ने पीएनबी को भविष्य में सेबी सूचीकरण बाध्यता व खुलासे की आवश्यकता के अनुपालन को लेकर सावधान रहने को कहा है।

सेबी ने पत्र में कहा, "पीएनबी ने भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सबीआई) के पास शिकायत दर्ज करने के संबंध में स्टॉक एक्सचेंज को खुलासा करने में एक से छह दिन की देरी की।"

सेबी ने कहा, "पीएनबी ने दिसंबर 2017 में समाप्त हुई तिमाही के लिए वित्तीय विवरण में 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संदर्भ में कोई खुलासा नहीं किया।"

पीएनबी ने नीरव मोदी और गीतांजलि समूह व अन्य के फर्जीवाड़े से लेन-देन के संबंध में स्टॉक एक्सचेंज को फरवरी और मार्च, 2018 में बताया।

पीएनबी ने फरवरी, 2018 में बताया कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने उसे 1300 करोड़ रुपये की चपत लगाई।



इस खबर को शेयर करें


Comments