Breaking News

अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची की सडन डेथ

राष्ट्रीय            Jan 10, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

गुजरात के अहमदाबाद के थलतेज में मौजूद कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची,गार्गी तुषार रणपारा  की स्कूल में मौत हो गई। लड़की को अचानक सीने में दर्द उठा। लड़की लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई फिर अचानक गिर पड़ी।

स्कूल स्टाफ द्वारा लड़की को तुरंत जाइडस अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।

स्कूल की लॉबी की कुर्सी में अचानक बैठ गई लड़की

पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया है।जेबर स्कूल अहमदाबाद शहर के थालोट में मौजूद है। 

छात्रा सुबह करीब 8 बजे सीढ़ियों से ऊपर आई, इसी बीच उसके सीने में दर्द हुआ। वह लॉबी में एक कुर्सी पर बैठीं और कुछ ही मिनटों में गिर गईं। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

 


Tags:

sudden-death-of-8-year-old-girl

इस खबर को शेयर करें


Comments