Breaking News

तिरंगा पगड़ी पहन ओवैसी फिर बोले, पाकिस्तान के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

राष्ट्रीय            May 04, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चल रहा है। इस मुद्दे पर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अपने बिहार दौरे के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

 ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है। पूर्वी चंपारण के ढाका में ओवैसी रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया।

सिर पर तिरंगा पगड़ी पहने हुए ओवैसी ने देशवासियों के मन की बात कह दी। उन्होंने कहा कि देश की सरकार और प्रधानमंत्री इस कायराना हमले का जवाब जरूर देंगे। उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि जो आतंकी पाकिस्तान से आकर हमारे देश में निर्दोषों की जान लेते हैं- चाहे वो हमारी बेटियां हों या हमारे सैनिक, सरकार उन आतंकियों को जड़ से खत्म करेगी।'

ओवैसी ने अपने भाषण में स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसा सख्त कदम उठाना चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी आतंकवादी भारत में आकर हमला करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने पाकिस्तान को एक 'विफल राष्ट्र' करार देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब उसकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

ओवैसी ने किया लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का जिक्र

अपने संबोधन में ओवैसी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का भी उल्लेख किया, जिनके पति की हाल ही में आतंकियों ने हत्या कर दी थी। ओवैसी ने कहा, 'हिमांशी के पति को उनकी शादी के केवल छह दिन बाद गोली मार दी गई। लेकिन इसके बावजूद वह नफरत नहीं, बल्कि शांति और भाईचारे का संदेश दे रही हैं। यह हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।'

ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई केवल गोलियों से नहीं, बल्कि विचारों से भी लड़ी जाती है। उन्होंने कहा, 'जो लोग इस देश में रहकर हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर घोल रहे हैं, वे दरअसल पाकिस्तान के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। हमें उनकी मुस्कान मिटानी है – नफरत से नहीं, बल्कि एकता से।'

 


Tags:

deamnd-strict-action-against-pakistan aimm-chief-owaisi

इस खबर को शेयर करें


Comments