Breaking News

पंजाब, हरियाणा में गेहूं की खरीद 210 लाख टन के पार

राष्ट्रीय            May 13, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

पंजाब और हरियाणा में गेहूं की खरीद इस सीजन में 210 लाख टन से अधिक हो चुकी है। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को दी। पंजाब में सरकारी गेहूं की खरीद 125 लाख टन हो चुकी है। प्रदेश में 99 फीसदी गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों की है।

पंजाब सरकार ने किसानों और आढ़तियों को इस रबी सीजन में गेहूं की खरीद के लिए 18,274 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की है।

पंजाब सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में खरीदे गए 116.23 लाख टन गेहूं का उठाव मंडियों से हो गया है।

हरियाणा में गेहूं की खरीद 85.23 लाख टन हो चुकी है। जबकि पिछले साल प्रदेश में 74.25 लाख टन गेहूं की खरीद हुर्ह थी।

दोनों प्रदेशों में एक अप्रैल को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments