IAS नियाज खान के ट्विट में कार्यवाही लायक कुछ मिला नहीं, नोटिस देगी सरकार

पेज-थ्री            Mar 22, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
इस सप्ताह मध्यप्रदेश के मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग में रूटीन काम से ज्यादा चिन्तन आईएएस नियाज खान को लेकर चलता रहा।

कश्मीर फाइल्स पर नियाज खान के ट्विट के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज खान के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी तो जीएडी ने नियाज खान के सभी ट्वीट का बारीकी से अध्ययन कराया।

ऐसा कुछ नहीं पाया गया कि नियाज खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सके। हां नोटिस देकर शांत करने पर विचार जरूर हुआ है। प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को कहा गया है कि नियाज खान को कंट्रोल में रखें।

इधर नियाज खान रातोंरात देश दुनिया में चर्चित हो गये हैं। ट्वीटर पर उनके मात्र 800 फॉलोवर थे, वह अचानक 5000 से अधिक हो गये हैं।

गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान कई दिनों से बयान दे रहे हैं।

उन्होंने इस फिल्म को लेकर दी गई टिप्पणी में मुसलमान कीड़े नहीं है जैसी प्रतिक्रिया दी थी और इसके बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को फिल्म की आय को कश्मीरी पंडितों के बच्चों व कश्मीर के विकास पर खर्च करने की अपील की थी।

अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नियाज खान ने मर्यादाएं लांघी हैं, इसलिए मध्य प्रदेश सरकार उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी। खान मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।

ज्ञात हो कि नियाज खान की प्रतिक्रियाओं को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।

सारंग ने कहा था कि वे लाइम लाइट में आने के लिए टिप्पणियां दे रहे हैं। वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने उन्हें नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरने की चुनौती दे दी थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments