Breaking News

रणवीर आलिया के समर्थन में उतरे पं प्रदीप मिश्रा, बोले भोले के दरबार में कोई भी जा सकता है

पेज-थ्री            Sep 08, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में उज्जैन में महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंची थी। लेकिन बिना दर्शन किए ही इस जोड़ी को वापिस आना पड़ा। लेकिन अब यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है।

दरअसल, महाकाल मंदिर में हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते बिना महाकाल के दर्शन किए रणबीर और आलिया के लौटने को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने गलत बताया।

प्रदीप मिश्रा ने इसे लेकर कहा कि किसी के दाग को साफ करने का अधिकार केवल भगवान महाकाल को ही है।

उन्होंने कहा कि अगर महाकाल के दरबार में कोई आ रहा है तो उसकी व्यवहार और भाषा चाहे कितनी भी गड़बड़ हो, लेकिन बाबा भोलेनाथ के दरवाजे पर तो वह पिता है और द्वार पर खड़े लोग बच्चें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कैसे भी जा सकता है , उसके गले लग सकता है और उसके दर्शन कर सकता है।

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। यहां उनके आने से पहले ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर इन दोनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर महाकाल मंदिर के द्वार पर जोरदार हंगामा किया।

इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा सकता है। इस घटना की जानकारी लगते ही रणबीर, आलिया और अयान मुखर्जी तीनों उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर पहुंचे थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments