Breaking News

काबिल वर्सेस रईस या शाहरूख वर्सेस ऋतिक रोशन

पेज-थ्री            Feb 12, 2017


डॉ.प्रकाश हिंदुस्तानी।
पिछले कुछ हफ्ते से सोशल मीडिया और मास मीडिया में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के बीच प्रतिस्पर्धा की बातें सामने आ रही हैं। कई लोग सांप्रदायिक आधार पर अपनी राजनैतिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, वैसी ही प्रतिबद्धता, अब फिल्म के क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है। सांप्रदायिक और जातीय ध्रुवीकरण पहले फिल्मी दुनिया में कभी नहीं हुआ। पाकिस्तान में रईस के प्रदर्शन पर रोक के बाद एक वर्ग यह कह रहा है कि जितनी आजादी फिल्मकारों को भारत में है, उतनी पाकिस्तान में नहीं। रईस पर रोक के कारण पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान भी खासी निराश हैं। उन्हें केवल इसी उद्देश्य से लिया गया था कि माहिरा के कारण पाकिस्तान में फिल्म हिट हो सकेगी।

काबिल और रईस दोनों ही फिल्में एक ही दिन लगीं। दोनों में बड़ी प्रतिस्पर्धा थी। काबिल एक दृष्टिहीन युवक-युवती की कहानी है और इसके विपरीत रईस गुजरात के एक ऐसे मुस्लिम युवक की कहानी है, जो अवैध शराब की तस्करी से अपना कारोबार शुरू करता है और सांप्रदायिक दंगे की हद तक चला जाता है। तस्करी की कमाई से वह राजनैतिक महत्व बढ़ाना चाहता है। देखें, तो रईस की कहानी में कोई आदर्श नहीं है और न ही कोई आदर्श काबिल की कहानी में है। हां, काबिल की कहानी न्याय और अन्याय की कहानी बन गई है। दृष्टिहीनों के प्रति समाज के रवैये को भी यह कहानी व्यक्त करती हैै, लेकिन फिल्म देखकर बाहर निकलते वक्त भी दर्शक का दिमाग भन्नाया हुआ रहता है। दोनों फिल्मों की अपनी-अपनी यूएसपी है और दोनों की अपनी-अपनी कमजोरियां है।

मास मीडिया में पेड विज्ञापनों की बाढ़ दोनों फिल्मों के लिए थी। दोनों ही फिल्मों के निर्माता-निर्देशक अपनी-अपनी फिल्म को महान दिखाने में जुटे हुए थे, लेकिन जितनी चतुराई से और लंबे समय से रईस का विज्ञापन किया गया, वह ज्यादा प्रभावशाली रहा। दोनों ही फिल्मों ने भारत में कारोबर का 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान की फिल्म कमाई के मामले में आगे रही और यह भी दावा किया गया कि विदेश में रईस ने ज्यादा कारोबार किया।

अखबारों और टीवी चैनलों पर भी दोनों फिल्मों के प्रशंसक अपने-अपने तरीकों से फिल्म की प्रशंसा में लिखते रहे। सोशल मीडिया पर तो दोनों फिल्मों के प्रशंसक लगभग दो भागों में ही बंट गए। हाल यह हो गया कि वे एक-दूसरे को नीचा दिखाने से भी बाज नहीं आ रहे थे। इसके विपरीत ऋतिक रोशन और शाहरुख खान दोनों ट्विटर पर एक-दूसरे की प्रशंसा कर रहे थे और सम्मान जता रहे थे। एक ही तारीख पर दोनों फिल्मों को रिलीज करने से दोनों को ही नुकसान हुआ। अगर ये फिल्में अलग-अलग समय लगती, तो शायद दोनों को और ज्यादा कमाई होती।

ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर शाहरुख खान के लिए मेंटर शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि आप मुझे हमेशा से ही प्रेरित करते रहे हैं। रईस में भी ऐसा ही होगा। मैं आपका एक विद्यार्थी हूं, जिस पर आप को निश्चित फख होगा। जवाब में शाहरुख खान ने भी लिखा कि ऋतिक, काश हमारी फिल्में एक-दूसरे को ओवरलेप करते हुए रिलीज नहीं होती। तुम्हें और यामी गौतम को प्यार तथा आपके पिता राकेश रोशन और निर्देशक संजय गुप्ता को शुभकामनाएं। काबिल जोरदार साबित होगी।

फिल्म रिलीज होते वक्त बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को माने, तो रईस काबिल से बहुत आगे थी, लेकिन धीरे-धीरे काबिल भी जोर पकड़ती गई। एक वक्त ऐसा आया जब काबिल के दर्शक और कारोबार लगातार बढ़ रहा था, जबकि रईस के साथ ऐसा नहीं था।

ब्लॉग से।



इस खबर को शेयर करें


Comments