Breaking News
Sun, 11 May 2025

जोधपुर कोर्ट में सलमान ने दिया 65 सवालों के जवाब,बोले मैं हिंदुस्तानी हूं

पेज-थ्री            Jan 27, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो जोधपुर।

काला हिरण मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर में एक कोर्ट में पेश हुए। सलमान खान से मामले की सुनवाई के दौरान सवाल पूछा गया कि आपका धर्म क्या है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं हिंदुस्तानी हूं।’ अभियोग पक्ष द्वारा सवाल पूछे जाने से पहले सलमान खान से उनके धर्म के बारे में पूछा गया था। सलमान खान हमेशा कोर्ट में धर्म के बारे में पूछे जाने पर यही जवाब देते हैं। पिछले साल भी जब सलमान खान से उनके धर्म के बारे में पूछा गया था तो उनका जवाब था, ‘मैं सलमान खान हूं और मैं एक हिंदुस्तानी हूं।’

गौरतलब है कि सलमान खान पर साल 1998 में ‘हम साथ साथ हैं’ मूवी की शूटिंग के दौरान काला हिरण का शिकार किए जाने का आरोप है। इसी मामले में सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर की एक कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान सलमान खान से कोर्ट में 65 सवाल पूछे गए। सलमान खान ने सवालों के जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया, मैं बेगुनाह हूं। मुझे झूठा फंसाया गया है।’

‘हम साथ साथ हैं’ मूवी में सलमान खान के सहयोगी कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी इसी मामले में कोर्ट में पेश हुए। इन पर समलान खान को उकसाने का आरोप है। सलमान खान पर दो काले हिरण और दो चिंकारे मारने के चार केस दर्ज थे। इनमें से एक मामला आर्म्स एक्ट का भी था। सलमान पर आरोप था कि उनके पास बिना लाइसेंस के हथियार थे। इस मामले में कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही सलमान खान को रिहा किया है। पिछले साल कोर्ट ने सलमान खान को चिंकारा हिरण के शिकार के दो मामलों में बरी कर दिया था।

सलमान खान से 28 गवाहों के बयानों के आधार पर सवाल पूछे गए। गवाहों में बिश्नोई समुदाय के लोग हैं, जो कि हिरण की पूजा करते हैं और वे उस एरिया के नजदीक रहते हैं जहां काले हिरण का शिकार किया गया था। हालांकि, सलमान खान का कहना है, ‘वन विभाग ने उनके खिलाफ फर्जी गवाह तैयार किए हैं।’ साथ ही सलमान ने कहा कि वन विभाग ने ऐसा पब्लिसिटी हासिल करने के लिए किया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments