Breaking News

मौलवी के इनामी फतवे के बाद सोनू ने मुंडवाया सिर,बोले अजान से नहीं धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से समस्या

पेज-थ्री            Apr 19, 2017


मल्हार मीडिया।
अजान से नींद टूटने को लेकर ट्वीट करने के बाद सुर्खियों में आए सिंगर सोनू निगम ने पश्चिम बंगाल के मौलवी के फतवे के जवाब में अपना सिर मुंडवा लिया है। सोनू निगम के इस कदम को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है, लोग उन्हें- बॉस, रियल हीरो जैसे टाइटल्स दे रहे हैं। सिर मुंडाने से पहले सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वह किसी धर्म का निरादर नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि त्योहारों में लोग फिल्मी गाने बजाकर शराब पीकर सड़कों पर नाचते हैं जिससे आम लोगों और पुलिस को काफी तकलीफ होती है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, 'क्या यह दादागिरी नहीं है?' सोनू निगम ने यह भी साफ किया कि उन्हें अजान से समस्या नहीं है, उन्हें धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों के उपयोग से समस्या है।

सोनू निगम ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें उनकी बात सही तरीके से समझकर उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे इसी देश में बढ़ने वाले हैं और हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम उन्हें अभी से थोड़ा बेहतर माहौल दे सकें। सोनू निगम ने कहा कि वह लेफ्ट-राइट किसी विंग के समर्थक नहीं हैं, वह एक सोशल मुद्दा उठा रहे हैं जिसके लिए लोगों को उनका साथ देना चाहिए।

सोनू के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा उसे 10 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। सोनू निगम ने इस फतवे पर खुल्लम-खुल्ला जवाब दिया।

गौरतलब है कि पहले तो सोनू ने ट्विटर के जरिए कहा कि 2 बजे प्रेस को भी न्यौता दिया है। 2 बजे सिंगर सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा। अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी'। सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रेस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया था।

ज्ञातव्य है कि सोनू ने लाउडस्पीकर ट्वीट के बाद अपनी सफाई देते हुए मांफी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'और प्रिय सब लोग, जो मेरे ट्वीट्स को मुस्लिम विरोधी कह रहे हैं, मुझे 1 जगह बताएं जहां मैंने कुछ भी कहा है, मैं माफी मांगूंगा।'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जब मैं लाउडस्पीकरों के बारे में बात कर रहा हूं, तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों का उल्लेख भी किया था। क्या यह समझना मुश्किल है?' इन ट्वीट्स को लेकर सोनू निगम के चर्चा में आने के बाद कई स्टार्स के रिएक्शन भी आए।



इस खबर को शेयर करें


Comments