मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के अनुज व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह कश्मीर में हो रही टारगेट किलिग और पलायन को लेकर काफी चिंतित हैं। मगर वे इस मुद्दे पर विपक्ष के मौन को लेकर बेहद दुखी भी हैं और इसे उन्होंने चिंताजनक बताया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना शर्मा सिंह कश्मीरी पंडित हैं। वे कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादतियों को लेकर काफी संवेदनशील रही हैं।
इसी तरह कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह भी कश्मीरी पंडितों पर एकबार फिर शुरू हुई हिंसा और उनके वहां से पलायन को लेकर मुखर हुए हैं।
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर कश्मीरी पंडितों के साथ हो रही हिंसा और पलायन पर विपक्ष के मौन को इस समस्या की तरह चिंताजनक बताया है।
लक्ष्मण सिंह ने विपक्ष को कहा कि वह इस मुद्दे पर बोले और वहां चलकर हालात देखे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर कश्मीर में हिंसा को लेकर सवाल उठाने पर तंज कसा है।
उन्होंने पलटवार करते हुए कांग्रेस व विपक्ष से सवाल किया है कि अब तक उन्होंने कश्मीर में हो रही हिंसा को लेकर आतंकवाद पर क्यों प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वैसे तो वे कई तरह के सवाल सरकार होती है। मिश्रा ने इसको लेकर कांग्रेस पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया। उन्होंने किसी भी समस्या पर सवाल उठाने को गलत बताया।
Madhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Latest News
Comments