मल्हार मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकराने के कुछ दिनों बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर पुनरुद्धार करने में सक्षम है।
उन्हें किसी पीके की जरूरत नहीं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास कई कद्दावर नेता हैं जो उन्हें पटरी पर ला सकते हैं।
पीके ने कहा ''उन्होंने कभी भी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई सवाल या सुझाव नहीं दिए। साल 2004 के बाद से देखें तो यह बार है जब कांग्रेस पार्टी इतने बड़े स्तर पर चर्चा कर रही है।"
आजतक चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीके ने कहा, "कांग्रेस नेतृत्व और मैं पार्टी की भविष्य की योजना के संबंध में कई बातों पर सहमत हुए हैं।
लेकिन वे इसे अपने दम पर कर सकते हैं, उन्हें मेरी जरूरत नहीं है। उन्होंने पेशकश की और मैंने कहा नहीं।" पीके कहा, "मैं उन्हें जो बताना चाहता था, मैंने कहा। 2004 के बाद पहली बार पार्टी ने अपने भविष्य पर इस तरह से संरचित तरीके से चर्चा की है।"
इस सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस और प्रशांत किशोर के बीच बातचीत विफल होने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि पीके प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी प्रमुख बनाने के समर्थन में थे
लेकिन पीके ने कहा कि यह बातें सिर्फ अफवाह हैं। इस संबंध में उनकी कोई बात नहीं हुई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए पीके के कहा कि चिदंबरम जी खुद कह चुके हैं कि नेतृत्व परिवर्तन पर पीके के साथ कोई बात नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनके दोस्त हैं. "राहुल गांधी की स्थिति तय करने वाला मैं कौन होता हूं?"
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की पहल पर ग्राम नरखेड़ा के एलएलबी में अध्ययनरत नेत्रहीन छात्र श्री सीताराम रघुवंशी को एनसीपीएल के डायरेक्टर श्री राकेश शर्मा द्वारा वॉइस टच लैपटॉप प्रदाय किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर की यह पहल सराहनीय है। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर जरूरतमंदों की सहायता करने आगे आएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 की देश में वर्तमान स्थिति पर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निवास कार्यालय से वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में बढ़े कोरोना के प्रकरणों को देखते हुए सतर्कता आवश्यक है। कोरोना की पिछली लहरों का केंद्र और राज्यों ने परस्पर संवाद और समन्वय से सामना किया है। अभी भी यह ध्यान रखने का विषय है कि कोरोना की चुनौती अभी टली नहीं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों को बूस्टर डोज लगाने के कार्य को गति देने, जन-सामान्य को जागरूक और सतर्क रहने तथा सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य अधो-संरचना को सशक्त बनाने के लिए जारी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं को फंक्शनल स्थिति में बनाए रखने के लिए सभी राज्य सतर्क और सक्रिय रहें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, कर्नाटक, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से उनके प्रदेशों में कोरोना की स्थिति तथा बरती जा रही सावधानियों और अधो-संरचना के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की।
ट-राइट स्मार्ट सिटी चैलेंज में देश के 11 विजेताओं के लिए गुरूवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में ईट-राइट फूड समिट-2022 का आयोजन किया गया। समिट भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण सिंघल के मुख्य आतिथ्य में हुई। मुख्य वक्ता के रूप में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त डाँ. सुदाम खाड़े समिट में शामिल हुए।
समिट में ईट-राइट स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। साथ ही वैश्विक स्वास्थ्य के लिये किये जा रहे कार्यों और परिणामों पर चर्चा की गई। डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा कि ईट-राइट स्मार्ट सिटी चैलेंज में मध्यप्रदेश से देश में सर्वाधिक 4 जिले इंदौर, उज्जैन, सागर और जबलपुर ने शीर्ष 11 विजेताओं में स्थान प्राप्त कर उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने मध्यप्रदेश की सफलता के कारक एवं जिला प्रशासन से मिले सहयोग की जानकारी दी। डॉ. खाड़े ने बताया कि FSSAI के ईट-राइट चैलेंज में प्रतिभागिता, मध्यप्रदेश के लिए सुखद अनुभव रहा। इस चैलेंज से आम जनता में खाद्य गुणवत्ता तथा हाईजीन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आमजन ने खाद्य सुरक्षा को वैश्विक आवश्यकता तथा अपनी जिम्मेदारी समझते हुए चैलेंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके द्वारा जिलों में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के साथ जिला प्रशासन तथा अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल एवं समन्वय की सराहना की गई।
आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. खाड़े ने बताया कि प्रत्येक जिले द्वारा अपने क्षेत्र की विशेषताओं को देखते हुए इस चैलेंज के लिए विशेष योजना अनुसार कार्य किया गया। जिलों में उपलब्ध संसाधनों का पूर्णतः उपयोग करते हुए स्वंय के नवाचार कार्यक्रम जैसे ईट-राइट फेमिली इंदौर, ईट राइट फिट बड्डा जबलपुर, दाऊ-गेम-सागर तथा फूड एंड न्यूट्रीशन यूनिवर्सिटी कोर्स उज्जैन को काफी सराहना मिली। डॉ. खाड़े ने चैलेंज के उद्देश्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी ही अन्य गतिविधियों में मध्यप्रदेश पूर्ण सहयोग के साथ प्रदर्शन करेगा।
हर्बालाइफ न्यूट्रीशन ईट-राइट फूड समिट 2022 समिट में प्रसिद्ध भारतीय पहलवान एवं बॉलीवुड हस्ती श्री संग्राम सिंह, हर्बालाइफ न्यूट्रीशन प्रमुख श्री अजय खन्ना, न्यूट्रीवेल हेल्थ इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शिखा शर्मा, आयुक्त खाद्य सुरक्षा दिल्ली श्रीमती नेहा बंसल, निदेशक खाद्य एवं कृषि उत्कृष्ट संस्थान मीतू कपूर, सचिव होटल रेस्टोरेन्ट रेणु थपल्याल, चड़ीगढ़ के खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रमुख श्री सुखविन्दर सिंह, पद्मश्री प्रोफेसर इन्द्रा चक्रवर्ती, प्रसिद्ध शेफ अनाहिता, निर्देशक नीति आयोग डॉ. शुभ्रता प्रकाश, प्रसिद्ध टी.वी एंकर डॉ. निधि कुमार, इंडो-एशियन न्यूज सर्विस निदेशक श्री सौरिश भट्टाचार्य के साथ विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि आमंत्रित थे।
Comments