संघ प्रमुख भागवत का बड़ा बयान, सभी एक हैं कोई ऊंचा-नीचा नहीं, पंडितों ने श्रेणी बनाई

राजनीति            Feb 05, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज 5 फरवरी रविवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इस दौरान भागवत ने कहा, काशी का मंदिर टूटने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखकर कहा था कि हिंदू-मुस्लमान सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं।

आपके राज में एक के ऊपर एक अत्याचार हो रहा है, वह गलत है। सबका सम्मान करना आपका कर्तव्य है। अगर यह नहीं रुकी तो तलवार से इसका जवाब दूंगा।

संघ प्रमुख ने कहा, हमारी समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है। जब हर काम समाज के लिए है, तो कोई कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया?

भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक हैं, उनमें कोई जाति, वर्ण नहीं हैं, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वो गलत था।

उन्होंने आगे कहा, संत रविदास ने कहा कर्म करो, धर्म के अनुसार कर्म करो। पूरे समाज को जोड़ो, समाज में उन्नति के लिए काम करना यही धर्म है।

सिर्फ अपने बारे में सोचना और पेट भरना ही धर्म नहीं है और यही वजह है कि समाज के बड़े-बड़े लोग संत रविदास के भक्त बनें।

भागवत ने कहा कि लोग चाहे किसी भी तरह का काम करें, उसका सम्मान होना चाहिए। श्रम के लिए सम्मान की कमी बेरोजगारी के कारणों में से एक है।

कार्य के लिए चाहे शारीरिक श्रम की आवश्यकता हो या बुद्धि की, चाहे उसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता हो या सॉफ्ट स्किल्स की - सभी का सम्मान किया जाना चाहिए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments