भाजपा विधायक दल की बैठक:डबल इंजन सरकार के निर्णयों को जनता तक पहुंचाएं

राजनीति            Dec 20, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्‍यप्रदेश भाजपा कार्यालय में आज बुधवार 20 दिसंबर को विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 और विपक्ष के हमलों का जवाब देने को लेकर रणनीति बनाई गई।

इस के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के बाद भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा, ”राम मंदिर जाने वाले सभी यात्रियों का प्रत्येक रेलवे स्‍टेशन पर स्वागत करेंगे। इसी के अलावा बैठक में जो कार्य योजना बनाई गई, उसे पूरा करने में जुट जाएंगे।”

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। चौहान विधानसभा सत्र

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विधायक दल की बैठक में विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चर्चा की गई है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दोनों डिप्टी जगदीश देवड़ा, सीएम राजेंद्र शुक्ल,  पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, विधायक भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रामेश्वर शर्मा, , प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, प्रीतम लोधी, सुरेंद्र पटवा, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश धुर्वे समेत अन्‍य विधायक शामिल हुए।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश में यह यात्रा 16 दिसंबर से प्रारंभ हुई है। इस यात्रा को लेकर भाजपा विधायक दल में चर्चा हुई है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments