भाजपा ने बदले क्लस्टर प्रभारी, वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य तय

राजनीति            Feb 03, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने लोकसभा चुनावों की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर आज 3 फरवरी शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी को झाबुआ आगमन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लोकसभा कलस्टर प्रभारियों के प्रभार को भी बदला गया।

लोकसभा चुनावों को लेकर आज हमारे क्लस्टर के संयोजक, प्रभारी, सभी लोकसभाओं के संयोजक, प्रभारी और विस्तारकों की बैठकें हुईं। जिस तरह से हमने विधानसभा चुनाव प्रत्येक बूथ पर लड़ा था, उसी तरह हम लोकसभा चुनाव भी प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे। आज की बैठकों में इसी को लेकर विचार-विमर्श हुआ तथा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिला है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

68 से 70 प्रतिशत वोट हासिल करना हमारा लक्ष्य

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने 58 फीसदी वोट हासिल किए थे। इस बार हमने हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने यानी 68 से 70 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं, इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों तथा अपने संगठन तंत्र के बलबूते पर यह लक्ष्य हासिल करेंगे और सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

भाजपा की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान समेत लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए कलस्टर शामिल रहे। बैठक में पीएम मोदी के झाबुआ आगमन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इसी माह के दूसरे सप्ताह में अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह के एमपी दौरे को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में भाजपा ने 29 विधानसभा के लिए बनाए गए कलस्टरों के प्रभार में बदलाव किया है। जिसके तहत भूपेंद्र सिंह को ग्वालियर का कलस्टर बनाया गया है। वही कैलाश विजयवर्गीय को जबलपुर, विश्वास सारंग को उज्जैन, जगदीश देवड़ा को इंदौर, राजेंद्र शुक्ल को भोपाल, प्रह्लाद पटेल को रीवा, नरोत्तम मिश्रा को सागर का प्रभार सौंपा है।

बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने एक बयान में कहा है कि हमने हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम पूरी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

गौरतलब है कि बैठक में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनावों में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। भाजपा इसी माह के अंत में उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments