मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर अब पार्टी कार्रवाई करने जा रही है।
गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई अनुशासन समिति की बैठक में भितरघाती नेताओं पर कार्रवाई के लिए फॉर्मुले तय किए गए हैं।
बैठक में इस बात पर फैसला हुआ कि जितनी भी शिकायतों के साथ भितरघात के सबूत मिले और क्रॉसचेकिंग में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। उन सारे नेताओं पर पार्टी एक्शन लेगी।
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अनुशासन समिति के संयोजक वेदप्रकाश शर्मा, देवीलाल धाकड़, भगवानदास सबनानी शामिल हुए।
कार्रवाई के लिए ये फॉर्मुले हुए तय - पार्टी में जो पदाधिकारी हैं उन्हें पद मुक्त किया जाएगा।
जिनके खिलाफ गंभीर शिकायतों की पुष्टि हो गई है वे पार्टी से निष्कासित किए जा सकते हैं।
कुछ नेताओं को पार्टी से बाहर करने के बजाए कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
Comments