Breaking News

सीएम शिवराज ने कांग्रेस को बताया फर्जी, बोले सनातन धर्म का अपमान करने वालों का साथ दिया

राजनीति            Sep 18, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने जबलपुर के एलगिन अस्पताल के सामने स्तिथ शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने गोंडवाना के इन वीर सपूतों के बलिदान को याद कर नमन किया।

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि शंकर शाह और रघुनाथ के बलिदान दिवस पर वे प्रदेश की 9 करोड़ 50 लाख जनता की ओर से उन्हें नमन करने जबलपुर आए हैं। इन वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

सीएम शिवराज ने कहा कि गोंडवाना की रानी दुर्गावती के 500वें जन्मदिन पर उनके नाम का दिव्य और भव्य स्मारक बनाया जाएगा। 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती के जन्मदिन पर स्मारक का भूमि पूजन किया जाएगा। इस स्मारक के माध्यम से रानी दुर्गावती की जीवन गाथा को बताया जाएगा। जिससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस स्थानों और भवनों के नाम सिर्फ एक खानदान के नाम पर रखती थी। बीजेपी ने गोंडवाना के वीर सपूतों के नाम पर स्थानों और भवनों के नाम रखे हैं। सीएम ने कहा कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए फर्जी सर्वे और ऑडिओ वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस खुद फर्जी है। इसलिए वो फर्जी काम कर रही है।

कांग्रेस ने सनातन धर्म का अपमान करने वालों का साथ दिया है। कांग्रेस खुद माफी मांगे या फिर सनातन धर्म का अपमान करने वालों का साथ छोड़े। सनातन धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ जनता मे बहुत आक्रोश है। हम तो जन आशीर्वाद लेने निकले हैं। बीजेपी ने विकास और जनता के लिए कार्य किया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments