Breaking News

दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

राजनीति            Apr 11, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में लोकभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर है। वहीं नामांकन दाखिल करने को सिलसिला भी जारी है। 16 अप्रैल को राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह नामांकन भरेंगे। इसके बाद वे बिजासन देवी मंदिर में हवन करेंगे।

मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं बिना भीड़ के ही नामांकन फार्म भरूंगा। सिर्फ 5 से 6 लोग ही मेरे साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजगढ़ से 400 से अधिक प्रत्याशी भी हो सकते हैं। दूसरे राज्यों के भी राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

वहीं राजगढ़ में 2 दिन पहले रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय को चुनाव हराकर पाकिस्तान भेज दो। जिस पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं तो पाकिस्तान नहीं गया, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान जरूर गए हैं।

बता दें कि तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ सहित बैतूल लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए 12 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 19 अप्रैल को नामांकन भरने की आखिरी तारीख होगी। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 22 अप्रैल को नामांकन वापसी का आखिरी दिन होगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments