Breaking News

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल पर तंज, सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया है जजमेंट नहीं

राजनीति            Aug 08, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज जब निशिकांत दूबे बोलने के लिए खड़े हुए तो जमकर हंगामा हुआ। संसद टीवी को लेकर कुछ बात थी जो साफ नहीं हो पाई। स्पीकर ने सबको समझाया। इसके बाद मणिपुर पर दूबे ने कांग्रेस पर सवाल किए। कल राहुल आए, ऐसा हंगामा हुआ पूरी दुनिया आ गई। राहुल जी गए ही कब थे?

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज जोरदार बहस हुई। गौरव गोगोई के बहस की शुरुआत करने के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दूबे खड़े हुए। उनके बोलने पर बार-बार हंगामा होता रहा। बाद में वह बोलने लगे तो राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी स्टे ऑर्डर दिया है, जजमेंट नहीं दिया है।

कह रहे हैं कि माफी नहीं मांगूंगा। दूसरी बात कह रहे हैं कि मैं सावरकर नहीं हूं। निशिकांत ने ललकारते हुए कहा, 'आप कभी सावरकर हो भी नहीं सकते जिंदगी में... 28 साल उस आदमी ने जेल में गुजारे हैं। कभी सावरकर नहीं हो सकते।' इसके बाद उन्होंने कहा कि ये जो I.N.D.I.A बना है न, यहां कुछ सांसद ही फुल फॉर्म बता पाएंगे। लेकिन ये 'इंडिया-इंडिया' की बात कर रहे हैं। इसके बाद भाजपा सांसद ने सोनिया गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सोनिया जी के पास बस दो काम है। दूबे की बात सुनकर कांग्रेस के सदस्य शोर मचाने लगे, हालांकि सोनिया गांधी मुस्कुराने लगीं।

अविश्वास प्रस्ताव किसलिए आया? यहां सोनिया जी बैठी हुई हैं। सोनिया जी का मैं बड़ा सम्मान करता हूं सर, उनकी पार्टी की और उनकी दो मन:स्थिति है। क्या-क्या करना चाहिए भारतीय नारी को, उसका पूरा पालन कर रही हैं। उन्हें दो काम करना है। बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है। (यह सुनकर सोनिया गांधी हंसने लगीं)

 



इस खबर को शेयर करें


Comments