Breaking News

मंत्रालय में आग के बाद विपक्ष के निशाने पर सरकार

राजनीति            Mar 10, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के मंत्रालय (वल्लभ भवन) में आग लगने के बाद विपक्षी कांग्रेस जमकर निशाना साध रही है। आग लगने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंचे थे। वल्लभ भवन के बाहर पटवारी धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह आग बीजेपी द्वारा लगाई गई है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कहा था कि भ्रष्टाचार की फाइलों को जलाने के लिए आग लगाई गई है। अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अग्निकांड का सहारा लेती है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में आग लगने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि मध्य प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है। जिस तरह से वल्लभ भवन में आग लगी है उससे एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की हर सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अग्निकांड का सहारा लेती है।

मध्य प्रदेश की जनता देख रही है कि पहले तो भाजपा की सरकार घोटाला करती है और फिर उसकी लीपापोती करती है और जब इससे भी काम नहीं बनता तो कागजात में आग लगा देती है।

वल्लभ भवन दलालों का अड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को घेरते हुए लिखा है कि इस अग्निकांड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सतपुड़ा और वल्लभ भवन भाजपा के भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बन गए हैं। मध्य प्रदेश की जनता को चार लाख करोड़ के कर्ज़ में दबाया जा रहा है और अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए फाइलों को जलाया जा रहा है।

सतपुड़ा भवन में लग चुकी है आग

गौरतलब है कि इसके पहले भी सतपुड़ा भवन में भी 2023 में आग लग चुकी है। सतपुड़ा भवन में आग लगने से वहां रखी फाइलें जलकर राख हो गई थीं। इसके कुछ ही महीने बाद वल्लभ भवन में आग लगने पर सरकार पर संदेह पैदा होता है। वहीं कांग्रेस लगातार इस अग्निकांड को बीजेपी पर द्वार जानबुझकर किया गया बताया जा रहा है। बता दें कि पहले विधानसभा चुनाव से पहले सतपुड़ा भवन और फिर लोकसभा चुनाव से पहले वल्लभ भवन में आग लगना बीजेपी की सरकार पर सवाल खड़ा करता है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments