मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A ) गठबंधन की पहली रैली रद्द हो गई है।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल हो गई है।
भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया के इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस की रैली को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि रैली नहीं होने वाली है, रैली कैंसिल हो गई है।
इससे पहले मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सवाल पर कहा कि हमारी बात चल रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक है, उसके बाद रैली तय होगी। अभी रैली को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है।
इंडिया, जिसे इंडी अलायंस भी कहा जा रहा है, की कोऑर्डिनेशन की बैठक दिल्ली में हुई थी। तय हुआ था कि भोपाल में पहली रैली की जाएगी। इसकी जानकारी खुद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी थी।
यह रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की बात कही गई थी। हालांकि, अब रैली कैंसिल हो गई है। जानकारों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने रैली की तैयारी को लेकर असमर्थता जताई थी। इसके बाद रैली कैंसिल कर दी गई।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुझे प्रदेश की जनता पर भरोसा है। प्रदेश की जनता यह जानती है कि कैसे मेरी सरकार सौदे के कारण गई थी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।
मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मेरा सबसे बड़ा फोकस है लोगों के लिए रोजगार और किसानों के भविष्य को सुरक्षित करना। आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है।
मैंने 44 साल चुनाव लड़ा है और जीता हूं जिस कारण मैं कह रहा हूं कि इस बार का चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। कमलनाथ ने अपनी सरकार गिरने के पीछे की कहानी भी बताई।
मोदी के चेहरे पर कमलनाथ ने कहा- मोदी का चेहरा विधानसभा के लिए नहीं है। वे सभा करने आएंगे और अपनी बात रख देंगे लेकिन अब राजनीति स्थानीय हो गई है।
वोटर्स को पता है कि स्थानीय अब स्थानीय मुद्दे पर चुनाव लड़ना है। मोदी जी की चेहरा लोकसभा के लिए हो सकता है, विधानसभा के लिए नहीं है।
कमलनाथ ने कहा- मैं जानता था कि मेरी सरकार गिरने वाली है। मुझे दो महीने पहले ही पता चल गया था। बीजेपी राज्यसभा की दूसरी सीट चाहती थी इसलिए उन्होंने कुछ विधायकों से बात की थी।
जिसके बाद मुझे पता चल गया था कि अब मेरी सरकार गिरने वाली है। कमलनाथ ने कहा कि जो विधायक इस्तीफा देकर गए थे वो वे मुझे फोन करके बताते थे कि कितने पैसे मिले हैं।
आज भी बीजेपी के बहुत सारे विधायक मेरे टच में हैं, लेकिन उन्हीं विधायकों को कांग्रेस में शामिल किया जाएगा जिन्हें स्थानीय संगठन अपनी सहमति देगा।
कमलनाथ ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस क्यों छोड़ दी मुझे नहीं पाता। कमलनाथ ने दावा किया कि मेरे ज्योतिरादित्य सिंधिया से बड़े अच्छे संबंध हैं।
आज भी ज्योतिरादित्य सिंधिया और हमारे बीच संबंध है लेकिन राजनीति अपनी जगह है। मैं अपने व्यक्तिगत संपर्क को राजनीति से नहीं जोड़ता हूं।
कमलनाथ ने कहा कि अगर मैं सौदा कर लेता तो मेरी सरकार बच जाती। मेरे पास विधायक आते थे और कहते हैं पांच करोड़ मिले हैं। उन्होंने एक किस्सा भी बताया।
कमलनाथ ने कहा कि जो विधायक कर्नाटक गए थे उनमें से एक मेरे पास आया और बताया कि अभी 5 करोड़ मिल गए हैं बाकी के 20 करोड़ और मिलने हैं।
उस विधायक ने मुझसे कहा- अभी चार साल का समय है लेकिन विधायक रहते मैं 25 करोड़ कभी नहीं कमा पाऊंगा इसलिए आप बताइए मैं क्या करूं। इन पैसों से मेरा परिवार जिंदगीभर खुश रहेगा।
कमलनाथ ने कहा- तब मैंने उस विधायक से कहा पैसे संभालकर रखना और मौज करो।
एमपी में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी भी ओपिनियन पोल को नहीं मानता हूं। मैं अपने ओपिनियन पोल पर चालता हूं।
लाडली बहना योजना का इस चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा। मेरे कार्यकाल में जो हुआ वो हुआ मुझे इसके बारे में कोई सफाई नहीं देनी है। मुझे किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
कमलनाथ ने कहा कि मैं पांच साल पहले ही समझ गया था कि मेरा मुकाबला बीजेपी से नहीं है। सही मायने में हमारा मुकाबला बीजेपी के संगठन से है।
ऐसे में मेरा फोकस संगठन को मजबूत करने में था इसलिए पांच साल में मैंने अपने संगठन को मजबूत किया है। बीजेपी से जो लोग कांग्रेस में आ रहे हैं उन्हें किसी को टिकट देने का वादा नहीं किया जाता है।
कमलनाथ ने कहा कि अगर सही तरीके से बुलडोजर चलता है मैं उसका समर्थन करता हूं। बुलडोजर, राजनीतिक नहीं होना चाहिए।
जब आपके पास कुछ कहने और करने के लिए नहीं है तो आप बुलडोजर चला दो। आने वाले तीन महीने में प्रदेश की जनता बीजेपी पर बुलडोजर चलाएगी।
Comments