Breaking News

मप्र कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का इनकम टैक्स का नोटिस

राजनीति            Feb 12, 2024


मल्हार मीउिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इनकम टैक्स की टीम ने कांग्रेस नेता पीसी शर्मा, गोविंद गोयल, विक्रांत भूरिया समेत कई नेताओं को नोटिस भेजा है।

जिसके बाद कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के बाद अब मध्य कांग्रेस के बड़े नेता निशाने पर हैं।

इनकम टैक्स ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया और 2019 के भिंड प्रत्याशी देवाशीष जरारिया सहित कई बड़े नेताओं को नोटिस भेजा है। विभाग ने यह नोटिस कुछ दिनों पहले दिया है।

इनकम टैक्स ने इन नेताओं को दिल्ली में इनकम टैक्स अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है।सूत्रों का कहना है कि ये नोटिस 100 से अधिक लोगों तक गया है।

प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जिस तरह राज्यों के सीएम, कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं पर ईडी, आईटी की कार्यवाही कर रही है, उसी तरह मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है।

देवाशीष जरारिया ने कहा कि इनकम टैक्स ने 2013 से 2020 तक के रिटर्न पर नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि वे 13 फरवरी को नोटिस का जवाब देने दिल्ली जाएंगे।

भिंड वापस लौटकर इनकम टैक्स अधिकारियों पर प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराएंगे।

 


Tags:

bhopal-madhya-pradesh income-tax-notice many-congress-leaders

इस खबर को शेयर करें


Comments