Breaking News

जीतू पटवारी पीसीसी अध्यक्ष, उमंग बने नेता प्रतिपक्ष

राजनीति            Dec 16, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लंबे समय बाद अध्यक्ष को आखिर बदल ही दिया। पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक जीतू पटवारी को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विधायक उमंग सिंघार को बनाया गया है।

कांग्रेस के आदेश जारी करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें पीसीसी चीफ बनने पर बधाई दी है। कमलनाथ ने उमंग सिंघार को भी नेता प्रतिपक्ष बनने और हेमंत कटारे को उप नेता बनने पर शुभकामनाएं दी है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये लिखा- जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक  शुभकामनाएं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments