Breaking News

कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों का जीतू पटवारी ने किया खंडन

राजनीति            Feb 17, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

कांग्रेस के पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बात की और इस खबर का खंडन किया. जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ से फोन पर बात की है.

पटवारी ने कहा कि लगातार दो दिन से मीडिया में कमलनाथ के बारे में जो चल रही है हमलोग भी देख रहे हैं. जो खबरें चल रही हैं वो निराधार हैं. कमलनाथ, इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस में हैं. वह सपने में भी कांग्रेस छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकते. वह इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे की तरह हैं.

जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने को अफवाह करार दिया. जीतू पटवारी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ''संजय गांधी और कमलनाथ जी की कैमस्ट्री को सब ने देखा है. कमलनाथ जब चुनाव लड़े तब इंदिरा गांधी ने उन्हें तीसरे बेटे के रूप में मिलाया. मुझे याद है जब सिंधिया जी ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी तब भी कांग्रेस कार्यकता कमलनाथ जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे. कोई सपने में सोच सकता है कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है. विधानसभा उनके नेतृत्व में लड़ा गया. कोई भी नहीं सोच सकता कि वो कांग्रेस छोड़ सकते हैं. ''

जीतू से पहले कमलनाथ का आया है बयान

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें कुछ समय से चल रही हैं लेकिन यह तब और तेज हो गईं जब मध्य प्रदेश से कांग्रेस ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया. माना जा रहा था कि कमलनाथ राज्यसभा के रास्ते राष्ट्रीय राजनीति में वापसी करना चाहते हैं. संभावित उम्मीदवारों में उनका नाम भी था लेकिन फाइनल मुहर अशोक सिंह के नाम पर लगी.

कमलनाथ के अलावा उनके बेटे नकुलनाथ के भी बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा चल रही है जिन्होंने अपने सोशल मीडिया बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है. हालांकि इन सबके बीच कमलनाथ की भी प्रतिक्रिया आई और उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले मीडिया को बताएंगे.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments