मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. चुनाव के मद्देनजर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेशभर में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं.
इसी कड़ी में सिंधिया आज रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संभोधित करने पहुंचे. जहां मीडिया द्वारा पूछे गए दिल्ली में ईडी की छापेमार कार्रवाई के सवाल पर बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का बच्चा हूं, यहां की बात करने आया हूं.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
जहां मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मध्य प्रदेश में ईडी की कार्रवाई कि आशंका के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि उन्हें कभी ईवीएम पर शंका होती है तो कभी ED पर.
मुझे तो लगता हैं उन्हें खुद पर भी शंका होती होगी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बीजेपी सभी संभागों में बहुमत से जीतने और आने वाली 3 तारीख को बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. वहीं कमलनाथ को भी मजाकिया अंदाज में जमकर घेरा और कई गंभीर आरोप भी लगाए.
सिंधिया आज सांची विधानसभा के गैरतगंज में मप्र के स्वास्थ्य मंत्री एव भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभा की शुरुआत में ही मौजूद जनता से बुद्ध भगवान की जय के नारे लगवाए.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीते दिन केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि राजस्थान के बाद अब एमपी में भी जल्द ही ईडी के छापे पड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि अगले चार दिनों में एमपी में ईडी के छापे पड़ जाएंगे.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में एक तरफ अधिकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, जबकि मेरी जानकारी है जिस तरह के राजस्थान में उन्होंने छापे डलवाए थे, उसी तरह के छापे मध्य प्रदेश में डलवाने वाले हैं.
Comments