Breaking News

प्राणप्रतिष्ठा निमंत्रण ठुकराने पर बोले सीएम मोहन, कांग्रेस ही कांग्रेस को आईना दिखा रही

राजनीति            Jan 21, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस राममंदिर को लेकर श्रेय ले रही है, और दूसरी तरफ कांग्रेस राममंदिर के निमंत्रण को ठुकरा रही है। इस घटनाक्रम में कांग्रेस, कांग्रेस को ही आईना दिखा रही है। कांग्रेस ये बात मानती है कि राजीव गांधी ने पहल की थी तो आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी आरती में सम्मिलित होते।

 मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आगे कहा कि  आज पूरा देश राममय के वातावरण में डूबा हुआ है। 500 वर्ष के बाद ये समय आया हुआ है। 2 हजार साल पहले सम्राट विक्रमादित्य ने अयोध्या में जाकर जो मंदिर बनवाया था उसे काल के प्रवाह में विदेशी आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त किया गया था। उसके लिए हिंदू समाज ने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी।

 मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की पुष्टि कि ये श्रीराम जी का जन्म स्थान है। इसका हक हिंदुओं को मिलना चाहिए। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय को शिरोधार्य करते हुए लागू कराया, शिलान्यास के समय भी माननीय प्रधानमंत्री जी मौजूद थे।

 कल का दिन राममय दिन है

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कल का दिन राममय दिन है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अयोध्या से, मैं स्वयं ओरछा से और वीडी शर्मा जी पूरे प्रदेश में संगठन और समाज के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम को प्रदेश में हर स्थान पर जगह-जगह मनाने के लिए लालायित हैं। कल भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का दिन है लेकिन सांस्कृतिक अनुष्ठान के पर्व का कल पहला पडाव पूरा होगा।

 उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस कुशलता के साथ हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के बीच जो विश्वास व्यक्त किया। ये कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि अयोध्या के मंदिर में शांति पूर्ण ढ़ंग से शिलान्यास हो जाये और जब  प्राण प्रतिष्ठा हो तो पूरा देश उल्लासमय हो जाये।

 मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि इस मुकदमे में जो सामाने के पक्षकार थे वो भी आगे बढ़कर के स्वागत सत्कार करने के लिए आयोजन में लगे हैं। ये विपक्षी दलों को सीखने की बात हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता। जब हिंदुओं की बहुसंख्यक भावना का सम्मान करते हुए पूरा देश और दुनिया दिखाई दे रही है।

 श्री यादव ने कहा कि पूरे आयोजन में आतिशबाजी करके दिव्यांग भाइयों-बहनों के साथ भाजपा कार्यालय में अखंड रामायण का पाठ चल रहा है, राम ज्योति जलाई जा रही, आतिशबाजी हो रही है। हमने अस्थाई पटाखे के लाइसेंस पूरे प्रदेश में दिलवाए है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments