Breaking News

महुआ पर बयानवार नेताप्रतिपक्ष बोले मुख्यमंत्री आदिवासियों की रोजी रोटी पर बात करें

राजनीति            Apr 10, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

लोकसभा चुनाव में पार्टियों की बढ़ती प्रचार स्पीड के साथ-साथ जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। राहुल गांधी की एमपी यात्रा के बाद प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है, राहुल गांधी ने आदिवासियों के बीच जाकर महुआ का स्वाद चखा तो उसपर भी सियासत शुरू हो गई, सीएम मोहन यादव ने इसपर तंज कसा जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनपर पलटवार किया है।

सियासत में बयान वार तेज हो गया है, मीडिया ने जब राहुल गांधी के महुआ चखते वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से उनकी प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने कहा राहुल गांधी जबरदस्ती के नेता हैं वो मूल राजनीति के लायक नहीं है, महुआ खाकर बता दिया कि उनके क्या शौक हैं यदि उन्हें यही करना है तो उनका स्वागत है।

आज मीडिया ने जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से सीएम द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहा कि महुआ आदिवासियों की रोजी रोटी है और यदि मुख्यमंत्री इस पर टिप्पणी कर रहे है तो वे सीधे सीधे आदिवासियों पर राहुल गांधी के माध्यम से टिप्पणी कर रहे हैं उन्हें तो आदिवासियों की रोजी रोटी की बात करना चाहिए, उनके शौक क्या है सब जानते हैं ।

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments