मल्हार मीडिया भोपाल।
केंद्र सरकार ने आज रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रूपए की बढ़ोत्तरी कर दी। इसे लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष का कहना था कि राजस्थान की तर्ज पर मध्यप्रदेश में रसोई गैस के दाम कम किए जाएं।
इसी बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। विपक्ष ने इस दौरान वॉकआऊट कर दिया।
गौरतलब है कि 01 मार्च यानी आज से ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमारा बजट समावेशी बजट है। जनता का विश्वास और सरकार के प्रयास से मिलकर काम कर रहे हैं।
विपक्षी विधायकों के लगातार हंगामे को देखते हुए सीएम शिवराज ने उठकर विपक्ष से कहा, बजट भाषण में हंगामा नहीं करना चाहिए। विरोध करने का यह समय नहीं है, बजट भाषण सुन लीजिए।
वित्तमंत्री ने कहा, यहां कपड़े फाड़ने का काम मत करो। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महंगाई बढ़ा दी गई है इसको लेकर ही विरोध हो रहा है।
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रसोई गैस के दाम हमने नहीं बढ़ाए हैं।
 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments