मल्हार मीडिया भोपाल।
विधानसभा चुनावों से पहले मध्यप्रदेश में सियासती बयार तेज हो रही है, आलम यह बन गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री रोज एक-दूसरे से सवाल पर सवाल पूछ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से रोज एक सवाल पूछने के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर उनपर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने सवाल साल कमीशन वाली सरकार चलाई। इस पर पीसीसी चीफ ने पलटवार करते हुए कहा कि 'आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता।'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल पूछा कि कांग्रेस की सवा साल की सरकार में कमलनाथ ने किसानों को नि:शुल्क मिट्टी व बीज परीक्षण का वादा क्यों पूरा नहीं किया?
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने वल्लभ भवन में बैठकर सवा साल कमीशन की सरकार चलाई, केवल कमीशन वसूलने का पाप अगर किया था तो कमलनाथ जी ने और उनकी सरकार और कांग्रेस ने किया था।
झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है, क्योंकि वो सरकार ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी और फिर अब आसमान के तारे तोड़ कर ला देंगे पता नहीं कौन-कौन से वादे वचन पत्र में किए जाएंगे।
इसलिए जनता को जानने का हक है पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ। अपने वचन-पत्र में उन्होंने कहा था कि मिट्टी एवं बीज परीक्षण की नि:शुल्क सुविधा देंगे, सिंचाई के साधनों की अनुदान की राशि बढ़ाई जाएगी।
सवा साल में न तो मिट्टी और बीज का परीक्षण निःशुल्क हुआ और न सिंचाई के साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी आपने ये झूठ बोला था, घोषणा के बाद भी आपने नहीं किया।'
वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया। नाथ ने कहा कि 'आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता।
शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं। आपकी निकास यात्रा में जनता इन घोषणाओं का हिसाब मांग रही है।
कहीं काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, कहीं किसान कपड़े उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं पंचायत भवनों के ऊपर ताला डाला जा रहा है तो कहीं फर्जी विकास का रथ भ्रष्टाचार वाली सड़कों के अंदर धंस जा रहा है।
फिर भी आप जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे है।
कमलनाथ ने शिवराज से सवाल किया, 'आपने घोषणा की थी कि 100 करोड़ रुपये के मध्य प्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष की स्थापना की जाएगी एवं कृषि उद्यमियों को इस कोष का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र में आधुनिक उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जनता को बताइये कहां है यह कोष और कहां है वह आमंत्रण? जवाब दो शिवराज जी।'
Comments