Breaking News

राघव चड्ढा बोले, गठबंधन का नाम भारत करने पर विचार किया जा सकता है

राजनीति            Sep 05, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

देश का नाम इंडिया हो या भारत, इस पर सियासी दंगल छिड़ा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार INDIA गठबंधन से घबरा गई है तो सत्ता पक्ष की तरफ से जवाब आया कि कांग्रेस को भारत के नाम से इतनी दिक्कत क्यों है.

शब्दों के इसी बाण के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया की अगली बैठक में हम अपने गठबंधन का नाम बदलने पर विचार कर सकते हैं. बीजेपी देश का नया नाम सोचना शुरू करे.

आप सांसद ने एक्स पर लिखा, इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में हम अपने अलायंस का नाम बदलने पर विचार कर सकते हैं. इस बीच बीजेपी देश का नया नाम सोचना शुरू करे.

जी-20 के लिए रात्रिभोज निमंत्रण पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखे जाने के बाद छिड़े 'इंडिया या भारत' नाम विवाद पर आम आदमी पार्टी के नेता और निलंबित राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्षी गठबंधन का नाम बदलकर BHARAT करने पर विचार किया जा सकता है.

'आप' नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार 5 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ''हम अगली बैठक में अपने गठबंधन का नाम बदलकर BHARAT (भारत) करने पर विचार कर सकते हैं.

इस बीच बीजेपी को अब देश के लिए कोई नया नाम सोचना शुरू कर देना चाहिए.''

इससे पहले दिन में राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह बीजेपी का निजी मामला है. उन्होंने इसे बीजेपी का विरोधी दलों को चिढ़ाने वाला फैसला करार देते हुए कहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है. चड्ढा ने कहा था कि 'इंडिया' (नाम) को बीजेपी कैसे खत्म कर सकती है?

देश किसी पार्टी का निजी मसला नहीं है, यह 135 करोड़ भारतीयों का मामला है. चड्ढा ने कहा था कि देश की राष्ट्रीय पहचान बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं है, जिसे वह अपनी मर्जी से बदल दे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मंगलवार को सवाल किया कि अगर 'इंडिया' गठबंधन अपना नाम ‘भारत’ रख ले तो क्या बीजेपी देश का नाम भारत से बदलकर कुछ और रखेगी.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments