मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग कर रहे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, अपने ही परिवार के हमले का शिकार हो गए। ऐन चुनाव के वक्त उनके भांजे डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, उन्हें छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
आशीष अग्रवाल भाजपा में प्रदेश सह संयोजक IT एवं प्रदेश सह संयोजक भाजपा संगठन रह चुके हैं।
भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट के दावेदार श्री उमाशंकर गुप्ता इस मामले में कुछ कह नहीं पाए। जब भोपाल समाचार डॉट कॉम ने उनसे बात की तो उनका दुख उनके शब्दों में झलक रहा था। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यह उनका निर्णय है। बातचीत के दौरान उपस्थित प्रश्नों का उनके पास उत्तर नहीं था इसलिए उन्होंने दो बार फोन डिस्कनेक्ट किया। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि डॉ आशीष अग्रवाल से उनके फैमिली रिलेशन में कोई तनाव नहीं है, लेकिन वह बता नहीं पाई कि ऐसा क्या हुआ जो ऐन चुनाव के वक्त उनके अपने भांजे उनका साथ छोड़कर कांग्रेसमें चले गए।
आज भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं की लिस्ट
भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर (दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र)
वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी
अरविंद धाकड़ शिवपुरी
सुश्री अंशु रघुवंशी गुना
डॉ केशव यादव भिंड
डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल (भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे)
महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम।
Comments