Breaking News
Sun, 4 May 2025

बैतूल में बोले शिवराज कपड़ा फाड़ के बाद टिकट बदल हो गई कांग्रेस

राजनीति            Oct 25, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

विधानसभा चुनाव प्रचार पर मुलताई आए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलताई के भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख सहित बैतूल से हेमन्त खंडेलवाल, आमला उम्मीदवार डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी से गीता सज्जन सिंह उईके,भैंसदेही से महेंद्र सिंह को जिताने की बात कही l

मुख्यमंत्री ने ताप्ती को प्रणाम कर उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि जैसे उज्जैन में महाकाल महालोक बनाया वैसे ही ताप्ती महालोक बनाएंगे बैतूल में जितने बड़े बांध बने वो हमने बनाए। जितने प्रस्तावित बांध हैं वो भी बनाए जाएंगे।

बैतूल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ ने ही नहीं, बल्कि उनके बेटे ने भी टिकट बांटे। टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में जब गदर मचा तो कमलनाथ ने बोल दिया कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो, तो 'कपड़े फाड़ कांग्रेस' हो गई। फिर टिकट बदल दिया गया तो 'टिकट बदल कांग्रेस' हो गई। कांग्रेस चुनाव में घबराई हुई है। कांग्रेस की हालत अभी अजीब है।

बैतूल के मुलताई विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और टिकट बदलने को लेकर आड़े हाथों लिया। गौरतलब है मप्र  में कांग्रेस अबतक 7 सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है।

वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज बोले कि महाकाल लोक की तर्ज पर ताप्ती लोक बनाया जाएगा और मुलताई को जिला बनाने की प्रक्रिया को आगे बढाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा रोते रहते थे कि पैसा नहीं है  मेरे लिए कोई जीवित जाग्रत देवियां हैं तो मेरी बेटियां हैं। उनहोंने कहा कि कांग्रेसियों सुन लो शिवराज सिंह चौहान बेटियों की आंखों में आंसू नहीं रहने देगा।

इस दौरान सभा में उपस्थित युवाओं ने कहा आई लव यू मामा तो उन्होंने जवाब में आई लव यू टू कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा लाडली बहना योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि मै सरकार नहीं चलाता परिवार चलाता हूँ सीएम शिवराज ने कहा भांजे भंजियो को वोट से मतलब नहीं मामा से मतलब है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा जलने वाले जला करें मुझे परवाह नहीं l

 



इस खबर को शेयर करें


Comments