Breaking News

रैली रद्द होने पर बोले शिवराज, जिनके खिलाफ आक्रोश है वही आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं

राजनीति            Sep 17, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर एक बार फिर आरोप लगाए हैं. ताजा आरोप विपक्षी गठबंधन द्वारा भोपाल में प्रस्तावित रैली रद्द किए जाने के बाद आए हैं.

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है-जनता के आक्रोश को देखते हुए इंडी गंठबंधन की भोपाल रैली कैंसिल हुई है. वहीं जिनको लेकर आक्रोश है वे आक्रोश रैली निकाल रहे हैं.

शिवराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष ने जनता का आक्रोश देखकर ये रैली कैंसिल की है. उन लोगों को पता था कि भोपाल में रैली हुई तो क्या होगा.

दरअसल लोग आक्रोशित हैं क्योंकि सनातन धर्म का अपमान किया गया है. इस मामले पर सोनिया, राहुल ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. वहीं राज्य में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी चुप हैं. यही वो डर है जिसकी वजह से रैली कैंसिल कर दी गई है.

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा कि जिन्हें जनता आशीर्वाद दे रही है, वो लोग आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. लेकिन जिन्होंने जनता की सुविधाएं छिनी और जिनके खिलाफ आक्रोश है, वही आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने इसके साथ कमलनाथ के कई फैसलों को लेकर दावे किए.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चार अन्य राज्य सहित इस साल के अंत में चुनाव प्रस्तावित हैं. सभी पार्टियों ने जमकर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ बीजेपी फिर सत्ता में वापसी के दावे कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी पूर्ण बहुमत की सरकार के दावे कर रही है.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments