Breaking News

लोकल ट्रेन में प्रचार पर निकले शिवराज, बोले, प्रदेश की जनता से दिल का रिश्ता

राजनीति            Mar 21, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज देखने को मिला है। विदिशा लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद वह लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान भोपाल से लोकल ट्रेन में सवार होकर विदिशा संसदीय क्षेत्र में चुनाव में प्रचार करने गए हैं। भोपाल से गंजबासौदा तक उनके समर्थकों ने जगह-जगह पर स्वागत किया है।

वहीं, ट्रेन में भी मामा लोगों से मिल रहे थे। साथ ही उनसे बात कर रहे थे। लोगों के बीच उनका क्रेज देखकर आप भी कहेंगे कि शिवराज सिंह चौहान का अंदाज बिल्कुल जुदा होता है।

श्री चौहान ने कहा मन आनंद से भरा हुआ है, आज गंजबसौदा जा रहा हूं, मेरी कर्मभूमि है और जनता से मेरा परिवार का रिश्ता है, आज एक बार फिर सबसे मिलूंगा। उन्होंने कहा कि चुनौती नहीं है, मेरा तो प्रदेश की जनता से दिलों का रिश्ता है, इसलिए क्षेत्र कोई भी हो, नए क्षेत्र भी जुड़े है तो कोई अंतर नहीं पड़ता, जनता का प्रेम, स्नेह और विश्वास मिलता है क्योंकि मेरी जिंदगी ही जनता की सेवा के लिए है।

 पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र तो यही रहेगा, जनता नहीं छूटी है, यहीं रहेंगे, हम लोग मिशनरी कार्यकर्ता हैं, भारतीय जनता पार्टी एक मिशन है। राष्ट्र पुर्ननिर्माण का और हम लोगों ने तय किया है कि, देश के लिए काम करेंगे, अपनी जनता के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब आप किसी मिशन के लिए काम करते हैं, बड़े उद्देश्य के लिए काम करते हैं तो आप खुद तय नहीं करते हैं कि आप कहां काम करेंगे, मिशन जो उपयुक्त समझता है, वह काम आपको सौंपता है।



इस खबर को शेयर करें


Comments