Breaking News

ठाकरे का दावा, राम मंदिर उद्धाटन के बाद बन सकते हैं गोधरा जैसे हालात

राजनीति            Sep 11, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले गोधरा जैसे हालात बन सकते हैं।

उद्धव ठाकरे के राम मंदिर उद्घाटन को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। भाजपा पर सीधा हमला करते हुए शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने आशंका जताई है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे लोगों के साथ 'गोधरा जैसी' घटना हो सकती है।

उद्धव ठाकरे के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाला साहेब ठाकरे को याद करते हुए उद्धव ठाकरे को जवाब दिया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी पार्टी की विचारधारा को भूल गए हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बालासाहेब (शिवसेना के दिवंगत संस्थापक और उद्धव ठाकरे के पिता) ने आज क्या सोच रहे होंगे। सत्ता के लालच में उद्धव जी आज क्या कर रहे हैं।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी उद्धव पर हमला किया। प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के पीछे बाला साहब ठाकरे काफी सक्रिय थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने हमें इतना आशीर्वाद दिया और उनका बेटा ये सब कह रहा है? पीएम मोदी के खिलाफ यह गठबंधन वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मैं केवल भगवान राम से प्रार्थना कर सकता हूं कि वह उन्हें अच्छी बुद्धि और बुद्धि दें। प्रसाद ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जो बोला वह शर्मनाक है।

जलगांव में ठाकरे ने दावा किया था कि ऐसी संभावना है कि सरकार राम मंदिर उद्घाटन के लिए बसों और ट्रकों में बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित कर सकती है। उनकी वापसी यात्रा के दौरान ‘गोधरा जैसी’ घटना हो सकती है।

राम मंदिर का उद्घाटन लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले जनवरी 2024 में होने की संभावना है।

ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास ऐसी हस्तियां नहीं हैं, जिन्हें लोग अपना आदर्श मान सकें।

इस वजह से वे सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे दिग्गजों को अपना रहे हैं। उद्धव ने कहा था कि अब वे (BJP-RSS) मेरे पिता बाल ठाकरे की विरासत पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments