मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के इंदौर के सांवेर में कांग्रेस पार्टी ने रीना बोरासी को टिकट तो दे दिया, लेकिन उनके पिता प्रेमचंद गुड्डू को आलोट से टिकट न देकर उनके बीच चल रही खींचतान को और बढ़ा दिया है।
गुड्डू आलोट से निर्दलीय लडऩे के बारे में सोच रहे हैं। इसका फैसला वे 19 तारीख को करेंगे। इसी बीच सवाल उठा कि वे अपनी पुत्री के चुनाव प्रचार में जाएंगे या नहीं, इस पर उन्होंने सीधे कह दिया कि…देखूंगा।
सांवेर में लंबे समय तक विधायक और उज्जैन सीट से सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू की पुत्री रीना अपने ही पिता के साथ कांग्रेस में रहे तुलसी सिलावट से मुकाबला करने जा रही है।
सांवेर में अभी भी गुड्डू के समर्थक हैं। पिता-पुत्री के बीच कई दिनों से चल रही खींचतान जगजाहिर हो चुकी है।
इस बीच किसी मामले में उनके समझौते की खबरें भी आईं, लेकिन न तो गुड्डू ने सीधे तौर पर रीना को टिकट दिलाने में मदद की और न ही वे चाहते थे कि रीना को टिकट मिले।
गुड्डू इस बीच आलोट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक अनौपचारिक चर्चा में बताया कि इसका फैसला मैं 19 अक्टूबर को लूंगा।
मैं 19 अक्टूबर को आलोट जा रहा हूं और वहां कार्यकर्ताओ से मिलूंगा। कार्यकर्ता जैसा कहेंगे, वैसा करूंगा।
पुत्री रीना बोरासी के प्रचार के बारे में उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा और कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ा तो सांवेर नहीं जा पाऊंगा। अगर चुनाव नहीं लड़ा तो देखूंगा कि वहां मुझे जाना चाहिए या नहीं?
Comments