फिर बोले कमलनाथ मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता, हो सकता है छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ूं

राजनीति            Feb 10, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवपुरी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश के लिए मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी।

मैं मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता लेकिन मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित करना चाहता हूं।

चुनाव में पार्टी का चेहरा एवं सीएम कैंडिडेट के मामले में कमलनाथ ने कहा कि, अरुण यादव और अजय सिंह राहुल ने कोई नई बात नहीं कही,  यह तो मैंने कहा था,  मैं मुख्यमंत्री बनने की खोज में नहीं हूं।

मैं मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने की खोज में हूं। मेरा लक्ष्य मध्यप्रदेश का भविष्य है। मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी मध्यप्रदेश के लिए। यह बात मैंने कही थी और यह बात सही है।

एक चर्चा के दौरान मैंने यह कहा था कि हो सकता है मैं छिंदवाड़ा से चुनाव नहीं लड़ूंगा। वह स्थानीय नेताओं को टिकट देने का मुद्दा था। मेरा घर सौसर विधानसभा में आता है।

इसलिए मैंने कहा था कि, हो सकता है मैं छिंदवाड़ा से चुनाव नहीं लड़ूंगा।

विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दूसरी पार्टी से कांग्रेस पार्टी में आने वाले नेताओं को टिकट दिया जाएगा या नहींयह फैसला मैं भोपाल से नहीं करूंगा।

यदि स्थानीय लोग सहमत होंगे तो हम दूसरी पार्टी के नेताओं को कांग्रेस में शामिल करेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी नेता मेरे खिलाफ नहीं है। ग्वालियर में दिग्विजय सिंह जी और अरुण सिंह यादव जी मेरे साथ थे। उमरिया में अजय सिंह राहुल मेरे साथ थे। कांग्रेस पार्टी के सभी नेता मेरे साथ हैं। कोई मेरे खिलाफ नहीं है और कांग्रेस पार्टी में मेरे खिलाफ किसी प्रकार की साजिश नहीं हो रही है। 

मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा कल मैंने पत्रकारों का एक भोज आयोजित किया था जिसमें स्थानीय उम्मीदवारों की बात निकली तब मैंने पत्रकार बंधुओं से कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी तो मुझे है क्योंकि मैं छिंदवाड़ा (विधानसभा) का नहीं हूं छिंदवाड़ा ज़िले की सौसर विधानसभा का हूं मेरा निवास सौसर विधानसभा के अंतर्गत आता है, सौसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते? मैं उनसे कहता हूं कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है और कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना होगा, मैं कुछ समय बाद तय करूंगा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है सौसर या छिंदवाड़ा से।



इस खबर को शेयर करें


Comments