Breaking News

उमा भारती नहीं लड़ेंगी चुनाव,बोलीं नड्डा को मेरे फैसले को सार्वजिनक करना चाहिए

राजनीति            Mar 07, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगीं. उन्होंने गुरूवार 7 मार्च को भोपाल में यह बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को यह बात बता चुकी हूं. मैं दो साल चुनाव नहीं लड़ूंगी. उन्होंने कहा कि वीएचपी के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल के कारण रामलला की प्रतिष्ठा हो सकी है. गंगा में जाति, संप्रदाय का कोई विवाद नहीं है.

भाजपा इस चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उमा भारती ने कहा कि मेरे लिए गंगा महत्वपूर्ण है. अगले दो साल गंगा के लिए काम करूंगी. मैंने राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मेल भी किया है कि मेरी तरफ से चुनाव न लड़ने की बात स्पष्ट कर दीजिए.

मुझे लगता है कि जेपी नड्डा को मेरे फैसले को सार्वजनिक करना चाहिए था. अगर वे नहीं करेंगे तो मैं उनको लिखा पत्र सार्वजनिक कर दूंगी. देश के सामने पीएम नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. एक सवाल के जवाब में उमा ने कहा कि मैं बीजेपी कभी नहीं छोड़ूंगी.

पहले भी मुझे बीजेपी ने निकाला था, मैने कभी पार्टी नहीं छोड़ी. उस समय स्थिति अलग थी. मैं बीजेपी की सबसे निर्मल धारा थी. मुझे पार्टी से निकाला गया, मगर हमेशा विचारधारा से जुड़ी रही. दिल्ली और भोपाल सभी जगह के नेता मेरे खिलाफ थे.

वे नहीं चाहते थे कि मेरी बीजेपी में वापसी हो, लेकिन नितिन गडकरी और पीएम नरेंद्र मोदी मुझे पार्टी में वापस लाए. मुझे स्टार प्रचारक बनाने की जरूरत नहीं पड़ती, मैं खुद ही सुपर स्टार हूं.

सांसद प्रज्ञा का टिकट कटने पर जताई सहानुभूति

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने सांसद साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटने पर सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने हम लोगों के लिए बहुत दुख सहे. प्रज्ञा दीदी की वजह से आज हम जेल में नहीं हैं. उन पर भगवा आतंकवाद केस में हमारा नाम लेने का दवाब डाला गया. प्रज्ञा इतना ही कहूंगी, हम सबको क्षमा करें. बीजेपी मध्य प्रदेश में 29 सीटें जीतेगी. मैं खुद छिंदवाड़ा जाकर प्रचार करूंगी.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments