Breaking News

उमा ने किया सीएम शिवराज का स्वागत आर्शीवाद दिया विजयी भव:

राजनीति            Feb 27, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

राजनीति में नहीं होता कुछ भी स्थायी, कब बदले बहन बदले भाई। यह राजनीति में यदाकदा साबित होता रहता है। ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश की राजनीति में देखने को मिला है।

कभी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को मिलने का समय नहीं देने वाले सीएम शिवराज सोमवार सुबह-सुबह उमा भारती के निवास पर पहुंच गए।

उमा भारती भी, जैसे शिवराज की प्रतीक्षा में ही पलक-पावड़े बिछाकर बैठी थी, अल्प समय के लिए पहुंचे शिवराज को उमा भारती ने माला पहनाया, उन पर पुष्प बरसाए और टीका लगाया।

शिवराज ने भी उमा भारती के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती ने 25 फरवरी को भोपाल के रवींद्र भवन में शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन कार्यक्रम रखा था।

वे अपनी संस्था माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के माध्यम से सीएम का स्वागत करने वाली थीं, लेकिन रीवा-सीधी में हुए बस हादसे के बाद कार्यक्रम टालना पड़ गया था। इसके बाद उमा ने शिवराज से मिलने का समय मांगा था, ताकि उनका अभिनंदन कर सकें।

सोमवार सुबह-सुबह सीएम शिवराज उमा भारती के घर पहुंचे। घर पर उमा भारती ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उमा ने ट्वीट करके बताया कि नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आए, उनका स्वागत सत्कार किया।

उमा ने कहा कि आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है। इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया।

गौरतलब है कि नई आबकारी नीति के आने के पहले कई बार उमा भारती ने शिवराज पर निशाना साधा था। कई शराब दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी।

उमा ने चार अप्रैल 2022 को सोशल मीडिया पर लिखा था कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे।

अब मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी के लिए आग्रह किया। अब जब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सोमवार को हुई मुलाकात ने सारे गिले-शिकवे दूर कर दिए हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments