मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से माफी मांगने को कहा है। भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में वीडी शर्मा ने कहा- सागर की धरती पर माथा रखकर खड़गे जी माफी मांगें।
वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में सागर के अनुसूचित जाति के भाई धन प्रसाद की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी।
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते कार्रवाई नहीं की थी। इस कारण धनप्रसाद की मौत हो गई थी। आपका जमीर है, तो सागर की धरती पर माथा रखकर माफी मांगना चाहिए।
मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने दलितों को मल खिलाया था। तब ना कमलनाथ बोले, ना दिग्विजय सिंह बोले और ना ही कांग्रेस का कोई और नेता बोला।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐसे स्थान पर दौरा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया है।
मध्यप्रदेश के गांव- गांव से भाजपा सरकार और संगठन ने संत रविदास जी के विचारों के आधार पर समाज में चेतना जागृत करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आपका स्वागत करता हूं, लेकिन एक बात कहना चाहता हूं कि आपके साथ में जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो 15 महीने मुख्यमंत्री रहे।
उस समय अनुसूचित जाति वर्ग के भाई धन प्रसाद अहिरवार की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन कमलनाथ ने कार्रवाई नहीं की थी।
आपको उस धरती पर माफी मांगना चाहिए। ऐसे दलित विरोधी जो कांग्रेस की सरकार कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चल रही थी, इसका जवाब भी प्रदेश मांगता है। आपको इस बात की माफी जी से कहना चाहता हूं।
वीडी शर्मा ने कहा कि अपने नेताओं से पूछिए कि जब दलित व्यक्ति को अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति उसे मल खिलाता है, तब बोलती क्यों बंद हो जाती है?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का यह दोहरा चरित्र है। आपके साथ जो लोग बैठे हैं, उनके से पूछिए रोज झगड़े हो रहे हैं।
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह कोई बयान देते हैं। हिंदुत्व पर प्रहार करते हैं। अजीज कुरैशी ने कहा है यह क्या है? अपना स्टैंड क्लियर कीजिए। कांग्रेस किस दिशा में है। इस प्रकार के जो दोहरे चरित्र की राजनीति मध्यप्रदेश में कांग्रेस करने का प्रयास कर रही है, यह भी जनता पूछना चाहती है।
वीडी शर्मा ने कहा कि आप मध्यप्रदेश में पहुंचे हैं, लेकिन आपके पुत्र प्रियंक खड़गे हिंदी विरोधी हैं। वे शुद्ध हिंदी का विरोध करते हैं। यह भी मध्यप्रदेश पूछना चाहता है। आपका बेटा इस देश में हिंदी विरोधी होने का केवल बयान ही नहीं देते, बल्कि हिंदी भाषी राज्यों पर प्रहार भी किया। इसके लिए भी आपको माफी मांगने चाहिए।
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का डबल स्टैंडर्ड दोहरा चरित्र है। देश मानता है कि आप नाम के अध्यक्ष हैं, लेकिन हम आप का सम्मान करते हैं। आप देश की इतनी बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं। हम तो मानते हैं कि आप अध्यक्ष हैं, लेकिन आपकी पार्टी आपको क्या मानती है, यह मुझे नहीं पता। एक बात और पूछना चाहता हूं कि आप राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा- जनता आपसे पूछती है कि जो भाजपा को वोट देते हैं, वह राक्षसी प्रवृत्ति के हैं? आपने इस वक्त जिनको मप्र का प्रभारी बनाया है। उनके इस वक्तव्य पर जनता आपसे माफी मांगने के लिए कहती है। आपके सुरजेवाला भगवान बन गए, वह श्राप भी दे रहे हैं। मैं श्राप देता हूं। अब मध्यप्रदेश में इतने बड़े भगवान आ गए।
Comments