वीडी की आरिफ को चेतावनी, गुंडागर्दी खत्म कर देंगे

राजनीति            Dec 14, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को कहा है कि आपकी गुंडागर्दी को हम ठिकाने लगा देंगे। दरअसल, बुधवार को पदभार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में कई अहम फैसले लिए थे। जिसमें धार्मिक स्थलों पर नियमों के खिलाफ लाउड स्पीकर बजाने पर सख्ती और खुले में मांस, मछली बेचने पर प्रतिबंध जैसे फैसले शामिल हैं। इन पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच 'बयान युद्ध' छिड़ा हुआ है।

मोहन सरकार के फैसले पर भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा- ये फैसला केवल भ्रम है, उनके पास नया करने के लिए कुछ नहीं था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मप्र के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बुधवार को हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। कैबिनेट मीटिंग के फैसले पर गुरुवार को मसूद की प्रतिक्रिया पर वीडी शर्मा से सवाल पूछा गया था।

इससे पहले शर्मा ने कहा कि देश के अंदर गारंटी की गारंटी पीएम मोदी हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए पहला काम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तेंदुपत्ता संग्राहकों की राशि 3 हजार से बढ़ाकर 4 हजार करने का किया।

लाउड स्पीकर को लेकर सरकार के आदेश पर भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने कहा- धार्मिक स्थलों पर पाबंदी नहीं लगना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की जो गाइडलाइन है उसे फॉलो करना चाहिए। मांस-मछली की दुकानों की जहां तक बात है तो पुराने शहर में ज्यादातर लोग कवर करके ही बेच रहे हैं। वो बात उन्होंने रिपीट कर दी तो अच्छी बात है। ये न हो कि इसकी आड़ में नगर निगम के अधिकारी और बहुत सारे लोग उन गरीबों से अवैध वसूली करने लगें।

भोपाल की हुजूर सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- मप्र सरकार का स्वागत योग्य कदम है। चाहे दुर्गा जी का मंदिर हो, हनुमान जी का मंदिर हो या महावीर स्वामी का मंदिर हो। जहां जिसकी मर्जी आती है। मांस के ठेले लगा देते हैं। सब्जी भाजी की तरह ओपन मांस का धंधा कर रहे थे। उस पर सरकार ने जो सख्त निर्णय किया है, हम मोहन यादव कैबिनेट को धन्यवाद देते हैं।

MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा- कांग्रेस को क्या मस्जिद के लाउड स्पीकर से इतनी मोहब्बत है। कांग्रेस क्या कहना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट को नजर अंदाज करेगी कांग्रेस? भारत में ध्वनि नियंत्रण कानून है। कोलाहल एक्ट का पालन नहीं करेंगे? अगर सरकार ने निर्णय लिया है तो वे हर चीज पर आपत्ति करेंगे। कांग्रेस से पूछकर करेंगे। तुम्हारा माइक बज रहा है बच्चों की लोकल परीक्षाएं चल रहीं हैं। जब जिसकी मर्जी होती है। माइक चलाने लगते हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments