Breaking News

मनरेगा में श्रमिकों को लम्बित मजदूरी का हुआ शत-प्रतिशत भुगतान

राज्य            Apr 25, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महात्मा गांधी नरेगा में चालू वित्तीय वर्ष में भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के लिए स्वीकृत 20 करोड़ मानव दिवस के लेबर बजट के विरूद्ध भारत सरकार द्वारा प्रथम किस्त 915 करोड़ 20 लाख रूपये स्वीकृत की गई है। बीस अप्रैल 2018 तक 270 करोड़ की राशि मजदूरी भुगतान के लिये जारी कर दी गई है। इस प्रकार 20 अप्रैल 2018 तक लंबित मजदूरी भुगतान की शत-प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है। बीस अप्रैल के बाद की मजदूरी का भुगतान प्रचलन में है।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में सामग्री भुगतान के लिये 1000 करोड़ रूपये उपलब्ध हुए हैं, जिसकी स्वीकृति जिलों को जारी कर दी गई है। मासांत तक लंबित सामग्री भुगतान के निराकरण के लिये जिलों को निर्देशित किया गया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments