मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रदेश में गत वर्ष 126 लघु सिंचाई योजनाओं को स्वीकृति दी गई। इन योजनाओं से लगभग 54 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।
प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की गई है। सिंचाई में 'पर ड्रॉप-मोर क्रॉप' के सिद्धांत पर अमल किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रदेश में वाटर कोर्स और फील्ड चैनल बनवाये जा रहे हैं। स्वीकृत 23 परियोजनाओं में से वैनगंगा, बाघ और कुंवरचैन सागर परियोजनाओं और कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई नालियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। साथ ही, डेढ़ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विकास कार्य भी करवाये जा चुके हैं।
जनसम्पर्क मंत्री ने विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज बंसल अस्पताल पहुँचकर विधायक श्री केदारनाथ शुक्ला के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। डॉ. मिश्र ने श्री शुक्ला का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी चर्चा की।
Comments