Breaking News

मप्र में अगस्त से शुरू होंगी 4 नई आईटीआई

राज्य            Mar 16, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश में अगस्त 2017 से 4 नई आई.टी.आई. शुरू होंगी। रायसेन जिले के सिलवानी एवं बेगमगंज, देवास जिले के हाटपिपल्या और अनूपपुर जिले के बदरा में नये आई.टी.आई. शुरू होंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में 5 नये आई.टी.आई. छिंदवाड़ा जिले के पीपलानारायणवार, उमरिया जिले के मानपुर, पाली, छतरपुर, जिले के चंदला और बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में प्रारंभ किये गये हैं। इसी तरह आई.टी.आई. उमरिया, मैहर और खाचरोद में तीन अतिरिक्त ट्रेड प्रारंभ करने की भी स्वीकृति दी गयी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments