मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के ग्राम ददरी में जहर मिला दूध पीने से 4 लोग बेहोश हो गये। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर रवाना होते ही ग्रामीण अपने साधन से पीड़ितों को अस्पताल लेकर पहुंचे। एस डी ओ पी और एस डी एम पहुंचे अस्पताल, पुलिस जांच में जुटी, डाक्टर बोले चिंता की कोई बात नहीं, ईलाज जारी है, परिजन ने लगाया पड़ोस के ही युवक पर जहर देने का आरोप, कलयुगी पुत्र द्वारा किया गया था पिता को मारने का इंतजाम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के ग्राम ददरी में रात में खाना बनाने के समय विश्वकर्मा परिवार एवं राठौर परिवार के लोग दूध को चखने से हुए बेहोश ददरी निवासी महेश उर्फ़ लल्ला विश्वकर्मा ने बताया कि किसी ने दूध में जहर मिला दिया। उसको प्रेम लाल विश्वकर्मा ने छुआ तो उसका हाथ झुनझुनाने लगा इसके बाद वो मोहल्ले में सबको दिखाने लगा और बोला कि देखो क्या दूध में कुछ हो गया है।
फिर जिस—जिस ने उस दूध को छुआ और जवान में लगाया तो बेहोश हो गये। जिसमें निर्मला विश्वकर्मा, लक्षमण विश्वकर्मा, नन्तु बाई राठौर एवं चन्दा बाई राठौर शामिल है। बताया गया कि प्रेम लाल के बच्चे से उनकी नहीं पटती डेली मार पीट होती रहती है साथ ही हम लोग से भी काफी नाराज़ रहता है जिसके चलते संदेह है कि लालमन ने जहर मिलाया है।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रमोद द्विवेदी बताये कि अभी-अभी चार लोगों को ग्राम ददरी से लाया गया। उनके परिजनों ने बताया कि दूध में कोई जहरीली चीज़ मिली हुई थी जिसे चखने के बाद उन्हें उल्टी वगैरह होने लगी और चक्कर आने लगे उसके पश्चात जिला चिकित्सालय लाया गया। यहाँ उनका उपचार चल रहा है और अभी तक उनकी स्थिति लगभग सामान्य है।
जिला अस्पताल पहुंचे टी आई विपिन सिंह ने बताया कि ग्राम ददरी से लल्ला विश्वकर्मा ने फोन पर सूचना दी थी कि, दूध में कुछ जहरीला पदार्थ होने से दूध को चखने से बेहोशी जैसे आ रही है इस पर पुलिस पार्टी रवाना की गई थी। मैं स्वयं गाँव जा रहा था, रास्ते में पीड़ित लोग मिले जिन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, इसमें 3 महिलायें 1 पुरुष हैं, जिसकी प्राथमिक जांच की जा रही है और प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल उमरिया में किया जा रहा है
पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या मामला है, लेकिन यह तो तय है कि अपने पिता को मारने का पूरा इंतजाम पुत्र किया था लेकिन समय रहते ही ईलाज मिल गया और दूसरे लोग उसका शिकार हो गए।
Comments