Breaking News

मप्र में फर्जी मतदाता पंजीकरण की जांच के लिए 4 टीमें गठित - आयोग

राज्य            Jun 03, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने रविवार को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए चार टीमें गठित की हैं। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लाखों फर्जी मतदाताओं के पंजीकृत होने के आरोप लगाए थे। आयोग ने नरेला, भोजपुर, होशंगाबाद और सियोनी मालवा विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची को सत्यापित करने के लिए प्रत्येक दो सदस्यों वाली चार टीमें बनाई हैं।

टीम सोमवार से अपनी जांच शुरू करेंगी और सात जून तक अपनी रिपोर्ट जमा करेंगी।

इन विधानसभा क्षेत्रों में एक मतदाता अलग-अलग नामों के साथ-साथ कई विधानसभा क्षेत्रों में सूचीबद्ध है, जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष एक ज्ञापन प्रस्तुत किया था, जिसके कुछ घंटे बाद चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य में लगभग 60 लाख फर्जी मतदाता हैं और यह सब सत्तारूढ़ भाजपा के आदेश पर किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने आयोग को सबूत सौंप दिए हैं, इस सूची में लगभग 60 लाख फर्जी मतदाता थे।

आंकड़ों का हवाला देते हुए कमलनाथ ने सवाल किया, "यह कैसे संभव हो सकता है कि राज्य की जनसंख्या में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसी तरह मतदाताओं की संख्या में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है?"

पार्टी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में सभी फर्जी प्रविष्टियों को हटाने की मांग की है।

आयोग द्वारा गठित टीमें शिकायत में उठाए गए प्रत्येक विशिष्ट मुद्दों की जांच करेगी, जिसमें 'कथित फर्जी मतदाताओं का नाम', यदि ऐसा होता है तो 'यह कैसे हुआ' और इस पर उचित कार्रवाई शुरू करने के साथ इन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी शामिल है।



इस खबर को शेयर करें


Comments