Breaking News

सीएम शिवराज बोले ग्वालियर हैरीटेज को निखारा जाएगा, मिलीं तीन सौगातें

राज्य            Feb 21, 2022



मल्हार मीडिया भोपाल।

ग्वालियर को आज तीन नई सौगातें मिली हैं। केंद्रीय नेतृत्व के सहयोग से ग्वालियर के विकास का कार्य हो रहा है। हम सब मिलकर एक अद्भुत ग्वालियर बनायेंगे। ग्वालियर गौरव दिवस भी शीघ्र मनाया जायेगा।

यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के नवीन जिला पंचायत भवन, संयुक्त राजस्व भवन और वीर सावरकर सरोवर कटोरा ताल के वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि ग्वालियर का अपना इतिहास है। यहाँ शास्त्रीय संगीत से लेकर अन्य समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएँ हैं। ग्वालियर के हैरीटेज को निरंतर निखारा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में 65 करोड़ की लागत से निर्मित संयुक्त राजस्व भवन, वीर सावरकर उद्यान एवं जिला पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रामों और शहरों का गौरव दिवस मनाने की शुरुआत सीहोर जिले के ग्राम जैत से हो चुकी है। यह क्रम जारी रहेगा। किसी ग्राम या नगर के जन्म-दिवस अथवा गौरव दिवस को मनाने का उद्देश्य यही है कि अपने ग्राम और शहर के विकास लिए सभी नागरिक सक्रिय और संवेदनशील रहें। क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियाँ भी गौरव दिवस में उपस्थित हों, यह प्रयास होना चाहिए।

श्री चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक संपन्न, वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। यह अमृत काल पूरे देश के लिए है। यह ग्वालियर के विकास का भी स्वर्णिम काल है। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ग्वालियर के विकास के लिए विशेष पहल हुई है।

इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान- कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह और जल संसाधन एवं मछुआ-कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर में उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

 


Tags:

pryaraj-routes-pressure during-shivratri new-fasttag-rule national-highway-authority-of-india national-payments-corporation-of-india

इस खबर को शेयर करें


Comments